Wednesday, September 24, 2025
HomePush NotificationRavichandran Ashwin: BBL में इस टीम से जुड़ेंगे अश्विन, टूर्नामेंट में भाग...

Ravichandran Ashwin: BBL में इस टीम से जुड़ेंगे अश्विन, टूर्नामेंट में भाग लेने वाले बन जाएंगे भारत के पहले बड़े क्रिकेटर

Ravichandran Ashwin IN BBL: अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सत्र में सिडनी थंडर से जुड़ेंगे और ऐसा करने वाले भारत के पहले बड़े क्रिकेटर बन जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अश्विन ने थंडर को हामी भर दी है।

Ravichandran Ashwin IN BBL: अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग के आगामी सत्र में सिडनी थंडर से जुड़ेंगे और इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारत के पहले बड़े क्रिकेटर बन जाएंगे. ‘फॉक्स स्पोटर्स’ के अनुसार हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL को अलविदा कहने वाले 39 वर्ष के अश्विन ने थंडर को हामी भर दी है. फ्रेंचाइजी इस सप्ताह के अंत में इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है.

4 जनवरी के बाद सिडनी थंडर से जुड़ सकते हैं अश्विन

अश्विन ILT 20 नीलामी में भी शामिल हुए हैं. 4 जनवरी को लीग के खत्म होने के बाद वह थंडर से जुड़ सकते हैं. बिग बैश लीग 14 दिसंबर से 18 जनवरी तक होगी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने खुद इस महीने अश्विन से संपर्क करके BBL में उनकी भागीदारी की संभावना पर बात की थी.

अश्विन ने पिछले महीने IPL से संन्यास का किया था ऐलान

अश्विन ने पिछले महीने IPL से संन्यास ले लिया जिससे अब वह दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिये स्वतंत्र हैं. BCCI के सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग नहीं खेल सकते जब तक कि वह राष्ट्रीय टीम या आईपीएल टीम से जुड़े हों. अश्विन ने बीबीएल विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था लिहाजा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें विशेष अनुमति देगा. बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए 537 टेस्ट विकेट लिए हैं और आईपीएल में 221 मैचों में 187 विकेट चटकाये हैं.

ये भी पढ़ें: BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता को जबरन पहनाई साड़ी, PM Modi की छेड़छाड़ की गई तस्वीर की थी पोस्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular