Katrina Kaif Mahakumbh Snan: महाकुंभ में स्नान के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का वीडियो बनाने वाले को आड़े हाथों लेते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि यह हरकत बेहद घिनौनी है. रवीना ने कहा कि यह अभिनेत्री के लिए सुकून का पल था, लेकिन इस तरह की हरकतों ने इसे खराब कर दिया.
बता दें कि ‘छावा’ स्टार विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना 24 फरवरी को अपनी सास वीना कौशल के साथ प्रयागराज गई थीं. रवीना भी उसी दिन प्रयागराज में थी और अपनी बेटी राशा थडानी और कैटरीना के साथ शाम की आरती समारोह में शामिल हुईं.
लड़कों ने बनाया कैटरीना कैफ के कुंभ स्नान का वीडियो
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक कथित वीडियो में, एक व्यक्ति को स्नान के समय कैटरीना का वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वह व्यक्ति कह रहा है, ”ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ.”
वीडियो बनाने पर भड़की रवीना टंडन
शनिवार को एक मनोरंजन समाचार पोर्टल द्वारा इंस्टाग्राम पर इसी वीडियो को साझा किया गया, जिस पर रवीना ने टिप्पणी की, ”यह घिनौना है। इस तरह के लोग एक ऐसे पल को खराब कर देते हैं जो शांतिपूर्ण और सार्थक होना चाहिए.” वहीं यूजर्स के एक वर्ग ने पुरुषों को उनके शर्मनाक व्यवहार के लिए भी आड़े हाथों लिया.