जयपुर। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 23 अधिकारियों के तबादले किए हैं और इन अधिकारियों से तत्काल नया पदभार ग्रहण करने को कहा है। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य सरकार आचार संहिता लगने से पहले लगातार फील्ड में अधिकारियों की तैनाती कर रही है। इसी कड़ी में लगातार IAS, IPS, RAS और RPS अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं।
सरकार ने बुधवार देर रात एक बार फिर प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव किया है। कार्मिक विभाग ने 23 आरएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। कार्मिक विभाग ने अधिकारियों को तुरंत नई जगह पर जॉइनिंग करने के लिए कहा है। RAS अधिकारियों का तबादला करते हुए सरकार ने कई विभागों के विभागाध्यक्ष बदल दिए। प्रदेश में 7 SDM, 5 सहायक कलेक्टर और 1 अतिरिक्त जिला कलेक्टर को भी बदला गया हैं।
इस आदेश के तहत RAS राम नारायण बड़गुर्जर को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जोधपुर से राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पद पर, अलका मीणा को राजस्थान राज्य खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक पद से गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त पद पर और RAS रामरतन सौंकरिया को पंजीयन व मुद्रांक उपमहानिरीक्षक पद से भू प्रबंध अधिकारी सीकर पद पर स्थानांतरित किया गया है। जिन RAS अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें नितेंद्रपाल सिंह,सुभाष चंद शर्मा व डॉ नरेंद्र चौधरी का भी नाम शामिल है।