Saturday, November 16, 2024
HomeAjmerRAS Pre Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किए RAS...

RAS Pre Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किए RAS प्रारंभिक परीक्षा-2023 के प्रवेश-पत्र

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए. परीक्षा के लिए 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं. इसके मद्देनजर आयोग द्वारा कुल 46 जिलों में 865 राजकीय तथा 1293 निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा.

इन दस्तावेजों को दी जाएगी मान्यता

सचिव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा हेतु जारी किया गया ई-प्रवेश पत्र प्रोविजनल है, परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने से पूर्व अपनी पात्रता के सम्बन्ध में संतुष्ट हो जाना चाहिए. अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहचान हेतु प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होवें. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश हेतु अनुमत किया जा सकता है। पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं होगी.

इन जिलों में इतने परीक्षा केंद्र

अजमेर   23अलवर  79अनूपगढ़10
बालोतरा  32बांसवाड़ा  42बारां34
बाड़मेर  42ब्यावर  26भरतपुर84
भीलवाड़ा  28बीकानेर 59बूंदी37
चित्तोड़गढ  23चुरु 54दौसा38
डीग 23धौलपुर 20डीडवाना52
दूदू 9डूंगरपुर 34गंगापुर सिटी44
हनुमानगढ़ 58जयपुर 254जैसलमेर23
जालोर 49झालावाड़ 27झुंझुनू87
जोधपुर 100करोली 34केकड़ी17
खैरथल 19कोटा 71कोटपुतली39
नागौर 33नीमकाथाना 29पाली40
प्रतापगढ़ 23राजसंमद 17सलूम्बर18
सवाईमाधौपुर 43शाहपुरा 19सीकर76
श्रीगंगानगर 41टोंक 26उदयपुर118
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments