Tuesday, December 2, 2025
HomePush NotificationKantara Controversy: 'कांतारा' के सीन की नकल कर बुरे फंसे रणवीर सिंह,...

Kantara Controversy: ‘कांतारा’ के सीन की नकल कर बुरे फंसे रणवीर सिंह, ट्रोलिंग के बाद मांगनी पड़ी माफी

Kantara Controversy: अभिनेता रणवीर सिंह ने IFFI के समापन समारोह में फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर-1’ के एक दैवीय दृश्य की नकल करने पर उत्पन्न विवाद के बाद ऋषभ शेट्टी से माफी मांगी है । रणवीर का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह जीभ निकालकर दृश्य की नकल करते और चरित्र को “फीमेल भूत” कहते दिखे थे.

Ranveer Singh Apologise: अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर-1’ के एक दृश्य की नकल करने के लिए अभिनेता ऋषभ शेट्टी से माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि उनका इरादा ‘किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं’ था. यह घटना 28 नवंबर को गोवा में आयोजित 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) के समापन समारोह के दौरान हुई थी, जहां दोनों अभिनेता मौजूद थे.

क्यों हुआ पूरा विवाद ?

रणवीर सिंह ने ‘कांतारा’ के एक दृश्य की नकल करते हुए जीभ बाहर उस दैवीय दृश्य की नकल की और उन्हें फीमेल भूत कह दिया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें रणवीर कहते दिखे, मैंने कांतारा चैप्टर 1 थिएटर में देखा था और ऋषभ आपका प्रदर्शन कमाल का था- खासकर वो सीन यहां ‘चामुंडी दैवा’ आपके भीतर प्रवेश कर जाता है. उनके इस व्यवहार के लिए कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था.

इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर मांगी माफी

अभिनेता रणवीर सिंह ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बयान साझा किया और कहा कि उन्होंने हमेशा देश की हर संस्कृति और परंपरा का सम्मान किया है. रणवीर सिंह ने फिल्म में ऋषभ शेट्टी के प्रदर्शन की प्रशंसा भी की.

रणवीर ने आगे लिखा-‘मेरा इरादा सिर्फ ऋषभ के अविश्वसनीय प्रदर्शन को प्रदर्शित करना था. एक अभिनेता के रूप में मैं जानता हूं कि उस विशेष दृश्य को उस तरह से कर पाने के लिए कितनी मेहनत लगी होगी, जिसके लिए मैं उनकी अत्यधिक प्रशंसा करता हूं. अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं माफी मांगता हूं.’ बता दें कि ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म, 2022 की फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल (पिछली कहानी ) थी.

धुरंधर के प्रमोशन में व्यस्त हैं रणवीर सिंह

रणवीर सिंह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 5 दिसंबर यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. धुरंधर फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और मूवी में अक्षय खन्ना और संजय दत्त भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Neha Sharma: एक्ट्रेस नेहा शर्मा ED के सामने पेश, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में हुई पूछताछ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular