Wednesday, January 8, 2025
Homeताजा खबरIFFM 2024 : ऑस्ट्रेलिया की संसद को संबोधित करेंगे रानी मुखर्जी, करण...

IFFM 2024 : ऑस्ट्रेलिया की संसद को संबोधित करेंगे रानी मुखर्जी, करण जौहर, जानें किस दिन और क्यों देंगे भाषण ?

मुंबई, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के 15वें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल होने वाली हैं. समारोह शुरू होने से पहले अभिनेत्री रानी मुखर्जी और फिल्म निर्देशक करण जौहर ऑस्ट्रेलिया की संसद को संबोधित करेंगे. वे 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई संसद में भाषण देंगे.

ऑस्ट्रेलिया की संसद को करेंगे संबोधित

आयोजकों ने यह जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि रानी मुखर्जी और करण जौहर 13 अगस्त को संसद को संबोधित करेंगे.मेलबर्न में 15 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाले IFFM में विविध प्रकार की फिल्में दिखाई जाएंगी जो भारतीय सिनेमा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करेंगी.मुख्य भाषण के दौरान मशहूर हस्तियां, ऑस्ट्रेलिया की संसद के सदस्य और विभिन्न मंत्री उपस्थित रहेंगे, जो भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करेंगे.

रानी मुखर्जी ने कही ये बात

रानी मुखर्जी ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की संसद में भारत के फिल्म जगत की ओर से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने पर गर्व है.उन्होंने एक बयान में कहा, ”यह भारत के फिल्म जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और सिनेमा के जरिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बढ़ते सांस्कृतिक संबंधों पर भाषण देना मेरे लिए सम्मान की बात होगी.”

भाषण के लिए आमंत्रित किए पर गौरवान्वित हूं : करण जौहर

जौहर ने कहा कि भारतीय सिनेमा की अविश्वसनीय यात्रा का जश्न मनाने के लिए आयोजित इस ‘‘ऐतिहासिक समारोह’’ में भाषण के लिए आमंत्रित किए जाने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.उन्होंने कहा,”यह देखना अविश्वसनीय है कि फिल्म के लिए हम जो कहानियां रचते हैं, उन्हें इतनी दूर तक पंसद किया जाता है और यह क्षण भारतीय सिनेमा के सांस्कृतिक प्रभाव के विस्तार का प्रमाण है.इस आमंत्रण और मुझे सिनेमा जगत का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने के लिए मैं सदन और सांसदों का आभारी हूं.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments