Tuesday, January 27, 2026
HomePush NotificationRanbir Kapoor-Rani Mukherjee : रणबीर कपूर ने की रानी मुखर्जी की जमकर...

Ranbir Kapoor-Rani Mukherjee : रणबीर कपूर ने की रानी मुखर्जी की जमकर तारीफ, कहा- वो पीढ़ियों तक याद रखी जाने वाली अभिनेत्री हैं

रणबीर कपूर ने रानी मुखर्जी को भारत की महानतम अभिनेत्रियों में से एक बताया और कहा कि “सांवरिया” फिल्म में उनके साथ काम करने का अनुभव उन्हें आज भी याद है। उन्होंने रानी की प्रतिभा, शालीनता और आकर्षण की सराहना की और बताया कि उनके फिल्म और भूमिका चयन ने महिलाओं की स्क्रीन प्रस्तुति को दिशा दी।

मुंबई। बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का कहना है कि उन्हें हमेशा से लगता रहा है कि रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) भारत की महानतम अभिनेत्रियों में से एक हैं और अपने काम के जरिये उन्होंने सिनेमा जगत में कीर्तिमान गढ़े हैं। रणबीर ने “सांवरिया” फिल्म में सह-कलाकार रहीं रानी के बारे में विस्तारपूर्वक बात की, जिन्होंने हाल में फिल्म जगत में 30 साल पूरे किए हैं। साल 1996 में अपने पदार्पण के बाद रानी “कुछ कुछ होता है”, “हम तुम” और “मर्दानी” जैसी अनेक फिल्मों में अभिनय के जलवे बिखेर चुकी हैं।

रणबीर कपूर ने साझा किया रानी मुखर्जी के साथ “सांवरिया” का अनुभव

रणबीर ने एक बयान में कहा, “रानी मेरी पहली फिल्म ‘सांवरिया’ में सह-कलाकार थीं और वही पहली इंसान थीं जिन्होंने मुझसे कहा था कि अगर मैं मेहनत करूं, तो बहुत आगे जाऊंगा। उस बातचीत को मैं कभी नहीं भूल सकता क्योंकि उस समय उन्होंने मुझमें बहुत आत्मविश्वास जगाया। मैंने उन्हें एक इंसान के तौर पर भी क़रीब से देखा है, उनके काम को भी नजदीक से देखा है और उनकी शालीनता, आकर्षण व प्रतिभा से बेहद प्रभावित हुआ हूं।”

रानी मुखर्जी जल्द ही “मर्दानी 3” में लौटेंगी, 30 जनवरी को रिलीज

अभिनेता ने कहा कि फिल्मों के चुनाव को लेकर रानी के रुख ने पर्दे पर महिलाओं को दर्शाने के तरीके को आकार दिया है। उन्होंने कहा, “पूरी इंडस्ट्री का एक साथ रानी की 30 साल की ऐतिहासिक विरासत का जश्न मनाना वाकई अद्भुत है। मुझे हमेशा लगा है कि रानी पीढ़ियों तक याद रखी जाने वाली कलाकार हैं। वह भारत की सबसे महान अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने काम से हमारी इंडस्ट्री को परिभाषित किया है। फिल्मों और भूमिकाओं के चयन को लेकर उनके रुख ने आज स्क्रीन पर महिलाओं की प्रस्तुति को दिशा दी है।”

रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म “मर्दानी 3” में अभिनय करती नजर आएंगी, जो 30 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular