Tuesday, May 20, 2025
HomePush NotificationRandeep Hooda: भारतीय सेना के 'ऑपरेशन खुकरी' पर आधारित फिल्म में नजर...

Randeep Hooda: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन खुकरी’ पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा, मेजर जनरल पुनिया का निभाएंगे किरदार

Operation Khukri: रणदीप हुड्डा आगामी फिल्म 'ऑपरेशन खुकरी' में मेजर जनरल राजपाल पुनिया की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 2000 में सिएरा लियोन में भारतीय सेना के साहसी बचाव अभियान पर आधारित है, जिसमें विद्रोहियों द्वारा बंधक बनाए गए 233 भारतीय सैनिकों को बचाया गया था।

Randeep Hooda in Operation Khukri: अभिनेता रणदीप हुड्डा विदेश में भारतीय सेना के सबसे साहसी शांति अभियानों में से एक पर आधारित आगामी फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म साल 2000 में हुई असल घटना पर आधारित है, जिसमें 233 भारतीय सैनिकों को पश्चिमी अफ्रीका के सिएरा लियोन में विद्रोहियों ने बंधक बना लिया था और फिर उन्हें बचाने के लिए एक जोखिम भरा मिशन शुरू किया गया था.

मेजर जनरल राजपाल पुनिया की भूमिका निभाएंगे रणदीप हुड्डा

फिल्म में हुड्डा मेजर जनरल राज पाल पुनिया की भूमिका निभाएंगे, जो उस समय 14वीं मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के एक युवा कंपनी कमांडर थे और जिन्होंने जंगल में भीषण युद्ध के दौरान मुश्किल हालात का सामना किया और फिर असाधारण तरीके से अपने सैनिकों को बचाया।

हुड्डा ने फिल्म की कहानी को लेकर कही ये बात

हुड्डा ने कहा कि यह फिल्म निश्चित रूप से हर भारतीय को प्रेरित करेगी. ऑपरेशन खुकरी’ एक ऐसी कहानी है जिसने मुझे गहरे तौर पर प्रभावित किया. यह सिर्फ बंदूकों और महिमा की कहानी नहीं है, बल्कि बलिदान, भाईचारे और असाधारण साहस की कहानी है, जो असाधारण मुश्किलों के बावजूद दिखाई गई.’

इसे भी पढ़ें: Assam Heavy Rain: असम के गुवाहाटी में तेज बारिश से बिगड़े हालात, कई इलाके जलमग्न, स्कूल बंद, बिजली रही गुल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular