दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग के मामले में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ईडी द्वारा समन भेजा गया है. मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने रणवीर कपूर को 6 अक्टूबर के दिन पूछताछ के लिए बुलाया है. पूरा मामला ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ा हुआ है. पिछले दिनों एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन के मालिक सौरभ चंद्राकर को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ा था.रणवीर कपूर , आरोपी सौरभ की शादी में शामिल हुए थे. बता दे कि सौरभ के ऊपर हवाला के जरिए कलाकारों को पैसे देने का आरोप है.अब ऑनलाइन गेम में विज्ञापन के जरिए फंडिंग लेने की भी जांच भी ईडी द्वारा की जाएगी. देखने वाले बात यह होगी की रणबीर कपूर ED के सामने पेश होते हैं या नहीं, वैसे रणवीर कपूर के पास अपने वकील के जरिए इस समन का जबाब देने का विकल्प भी है.
17 सेलेब्स ईडी की रड़ार पर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कि ईडी ने इस मामले में टाइगर श्रॉफ, नुसरत भरुचा, सुखविंदर सिंह, नेहा कक्कड़ और सनी लियोन समेत 17 सेलेब्स को रडार पर ले रखा है. अब रणबीर कपूर का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल हो गया है. ईडी इन दिनों 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दुबई से ऑनलाइन बैटिंग ऐप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर और उनके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ जांच कर रही है.