Monday, March 31, 2025
HomeParliament SessionRajya Sabha में रामजी लाल सुमन को नहीं दी गई बोलने की...

Rajya Sabha में रामजी लाल सुमन को नहीं दी गई बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

Rajya Sabha : समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन को बोलने की अनुमति नहीं मिलने पर विपक्ष ने वॉकआउट किया। सुमन ने 21 मार्च को राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में करणी सेना ने आगरा में उनके घर पर तोड़फोड़ की। सदन में सुमन के बोलने पर हंगामा हुआ, जिससे शून्यकाल स्थगित कर दिया गया।

Rana Sanga Issue Controversy: समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन को उनकी एक कथित टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बाद राज्यसभा में बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद विपक्षी सदस्यों ने शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन से वॉकआउट किया. राज्यसभा में 21 मार्च को गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए सुमन ने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आगरा में उनके आवास पर तोड़फोड़ की.

रामजी लाल सुमन को नहीं मिली बोलने की अनुमति

सुमन के बोलने के लिए खड़े होते ही शोरगुल के बीच शून्यकाल के दौरान सदन की बैठक स्थगित कर दी गई. स्थगन से पहले इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. प्रश्नकाल के लिए दोपहर 12 बजे सदन के दोबारा बैठने के तुरंत बाद सुमन फिर अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए और आसन से अनुरोध किया कि उन्हें बोलने का मौका दिया जाए.

विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, द्रमुक के तिरुचि शिवा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और कई अन्य विपक्षी सदस्यों ने खड़े होकर सुमन का समर्थन किया और आसन से उन्हें बोलने की अनुमति देने का आग्रह किया. लेकिन जब उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी गई तो विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट किया. इसके बाद सदन में प्रश्नकाल हुआ.

इस खबर को भी पढ़ें: GT vs MI, IPL 2025: पंड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती, सिराज की लय गुजरात के लिए चिंता का सबब

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments