Thursday, May 1, 2025
HomePush NotificationDelhi HC on Ramdev: 'रामदेव किसी के वश में नहीं हैं, वह...

Delhi HC on Ramdev: ‘रामदेव किसी के वश में नहीं हैं, वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं’, शरबत जिहाद मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, जारी होगा अवमानना नोटिस

Ramdev: योगगुरु रामदेव को 'शरबत जिहाद' बयान मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रथम दृष्टया अदालत की अवमानना का दोषी माना है। कोर्ट ने कहा कि रामदेव "किसी के वश में नहीं हैं और अपनी ही दुनिया में रहते हैं'। 22 अप्रैल के आदेश के बावजूद बयान जारी करने पर कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है।

Delhi High Court On Ramdev: दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘हमदर्द’ के रूह अफ़ज़ा के खिलाफ योग गुरू रामदेव के विवादास्पद ‘शरबत जिहाद’ वाले बयान पर गुरुवार को उन्हें प्रथम दृष्टया अदालत के आदेश की अवमानना ​​का दोषी पाया और कहा कि रामदेव किसी के वश में नहीं हैं और वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं. अदालत ने पहले उन्हें हमदर्द के उत्पादों के बारे में भविष्य में कोई बयान जारी नहीं करने या वीडियो साझा नहीं करने का आदेश दिया था.

हाईकोर्ट ने अवमानना की कार्रवाई की कही बात

न्यायमूर्ति अमित बंसल को गुरुवार को सूचित किया कि अदालत के 22 अप्रैल के निर्देशों के बावजूद रामदेव ने आपत्तिजनक बयान देते हुए एक वीडियो प्रसारित किया है. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘पिछले आदेश के मद्देनजर, उनका हलफनामा और यह वीडियो प्रथम दृष्टया अवमानना ​​के अंतर्गत आता है. मैं अब अवमानना ​​नोटिस जारी करूंगा. हम उन्हें यहां बुला रहे हैं.’ न्यायमूर्ति ने टिप्पणी की, वह (रामदेव) किसी के वश में नहीं हैं. वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं।’’

रामदेव के वकील ने अदालत से अनुरोध किया कि मामले की सुनवाई कुछ समय बाद की जाए, क्योंकि मामले में बहस करने वाले वकील उपलब्ध नहीं हैं. इसके बाद, अदालत ने सुनवाई कुछ समय के लिए टाल दी.

हमदर्द नेशनल फाउंडेशन इंडिया ने दाखिल की है याचिका

बता दें कि ‘हमदर्द नेशनल फाउंडेशन इंडिया’ ने विवादित टिप्पणी को लेकर रामदेव और उनकी ‘पतंजलि फूड्स लिमिटेड’ के खिलाफ याचिका दायर की है. अदालत ने पिछली बार कहा था कि ‘हमदर्द’ के रूह अफ़ज़ा पर रामदेव की ‘शरबत जिहाद’ वाली टिप्पणी अनुचित है और इसने उसकी अंतरात्मा को झकझोर दिया है, जिसके बाद योग गुरु ने आश्वासन दिया था कि वह संबंधित वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट तुरंत हटा देंगे.

‘हमदर्द’ के वकील ने दावा किया कि पतंजलि के ‘गुलाब शरबत’ का प्रचार करते हुए रामदेव ने आरोप लगाया कि हमदर्द के रूह अफ़ज़ा से अर्जित धन का इस्तेमाल मदरसों और मस्जिदों के निर्माण में किया गया.

इसे भी पढ़ें: Rajinikanth on Pahalgam attack: ‘योद्धा हैं पीएम मोदी, जम्मू कश्मीर में शांति वापस लाएंगे’, पहलगाम हमले पर बोले मशहूर अभिनेता रजनीकांत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular