Monday, April 7, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Ayodhya Ram Navmi: रामनवमी पर किया गया रामलला का 'सूर्य तिलक', 4...

Ayodhya Ram Navmi: रामनवमी पर किया गया रामलला का ‘सूर्य तिलक’, 4 मिनट तक करोड़ों भक्तों ने किए दुर्लभ दर्शन

Ayodhya Ram Navami Surya Tilak: रामनवमी पर अयोध्या के रामजन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री राम का ‘सूर्य तिलक’ किया गया। दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में सूर्य की किरणें रामलला के माथे पर लगभग 4 मिनट तक पड़ीं। इस अद्भुत दृश्य को देखने लाखों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, जबकि करोड़ों भक्तों ने लाइव प्रसारण के जरिए दर्शन किए।

Ram Lalla Surya Tilak: रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के नवनिर्मित रामजन्म भूमि मंदिर में भगवान श्री राम का ‘सूर्य तिलक’ किया गया. दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य अभिषेक किया गया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सूर्य तिलक का वीडियो साझा करते हुए कहा, ”श्री रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभु का सूर्य तिलक.” ट्रस्ट ने श्री रामलला के अभिषेक की तस्वीरें भी साझा की हैं.

रामलला के दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

रामनवमी के अवसर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान राम की पूजा-अर्चना करने और उनके दर्शन करने के लिए मंदिर में आ रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया, ”भगवान राम के माथे पर सूर्य तिलक दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और यह लगभग 4 मिनट तक रहा.”ट्रस्ट के मीडिया सेंटर ने भी सूर्य तिलक का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया है.

सूर्य तिलक’ का किया गया सीधा प्रसारण

ट्रस्ट ने एक बयान में कहा, ”जैसे ही भगवान भास्कर (सूर्य) की प्रखर किरणें श्री रामलला के माथे पर पड़ीं, भगवान के समक्ष उपस्थित भक्त खुशी से नाच उठे. भक्तों ने इस क्षण का स्वागत किया. जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच सके उन्होंने अपने स्थानों से ही श्री रामलला के महामस्तकाभिषेक का सीधा प्रसारण देखा.”

बयान के मुताबिक, ”श्री रामलला के माथे तक सूर्य भगवान का आशीर्वाद पहुंचाने की व्यवस्था के लिए कल अंतिम प्रयास किया गया. यह कार्य एक बार पहले भी हो चुका है, इसलिए इस बार कोई समस्या नहीं हुई. ऊपरी मंजिलों पर लगातार निर्माण कार्य होने के कारण कुछ समस्याएं थीं. इस बार धनिया के प्रसाद के साथ-साथ फलों के लड्डू का प्रसाद भी वितरित किया गया.”

इस खबर को भी पढ़ें: Pamban Bridge: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में नए पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन, जानें आखिर क्या है इसकी खासियत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments