Tuesday, December 16, 2025
HomePush NotificationRam Mandir Dhwajarohan: अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो शुरू, शुभ...

Ram Mandir Dhwajarohan: अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो शुरू, शुभ मुहूर्त में राम मंदिर पर होगा ध्वजारोहण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार सुबह अयोध्या पहुंचे, जहाँ वे श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराने के ऐतिहासिक अनुष्ठान में शामिल होंगे। पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

Ram Mandir Dhwajarohan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराने के लिए मंगलवार सुबह अयोध्या पहुंचे. प्रधानमंत्री अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. और फिर उनके वाहनों का काफिला रोडशो के रूप में रामपथ की तरफ रवाना हो गया. उनके काफिले पर सड़क के दोनों ओर खड़े अयोध्यावासियों ने फूल बरसाए. पूरे मार्ग पर विशेष सजावट की गई है.

पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में ध्वजारोहण

अयोध्या स्थित राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वजा फहराने का कार्यक्रम सुबह 11.50 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में संपन्न होगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह ध्वज भगवा रंग का होगा, 10 फुट चौड़ा और 20 फुट लंबा और तिकोना होगा.इस पर ‘सूर्य’, ‘ओम’ और कोविदार वृक्ष के चिह्न बने होंगे.

कितने बजे फहराया जाएगा ध्वज

चंपत राय ने आगे कहा कि यह रंग आग और उगते सूर्य को दिखाता है – जो त्याग और समर्पण का प्रतीक है. पूरी दुनिया को इसे अपने टेलीविज़न और मोबाइल स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा. ध्वजा फहराने की रस्म सुबह 11.50 बजे के बाद प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख भागवत तथा स्वामी गोविंद देव गिरि की मौजूदगी में संपन्न होगी.

मंदिर में 4 दिनों से चल रहे अनुष्ठान

मंदिर के अंदर पुजारी पिछले 4 दिनों से अनुष्ठान कर रहे हैं. पुजारी बजरंग पांडे ने बताया कि यज्ञ का समापन चरण चल रहा है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद यज्ञ पुनः शुरू होगा. उन्होंने कहा, देश भर से विद्वान और स्थानीय वैदिक विशेषज्ञ उपस्थित हैं.

शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

इस बीच, शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. सभी प्रवेश बिंदुओं पर आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है और यात्रियों से पूछताछ की जा रही है.
अधिकारियों के अनुसार, एटीएस कमांडो, एनएसजी स्नाइपर्स, साइबर विशेषज्ञों और विशेष तकनीकी टीमों सहित 6,970 कर्मियों को मंदिर नगरी में तैनात किया गया है. मंदिर परिसर में और उसके आसपास ड्रोन रोधी प्रणालियां और उन्नत निगरानी तकनीक सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: Ethiopia Volcano: इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख भारत तक पहुंची, राजस्थान, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों पर असर, विमानों के लिए DGCA ने जारी की एडवाइजरी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular