Rakshabandhan 2025: भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. इसके बदले भाई अपनी बहन को जीवनभर रक्षा का वचन देता है. लेकिन राखी बांधते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा करना फलदायक होता है. आइए आपको बताते हैं कि किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

राखी बांधते समय इन बातों का रखें ध्यान
दिशा का रखें विशेष ध्यान : राखी बांधते वक्त समय और दिशा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. भाई को राखी बांधते समय बहन का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए. वहीं राखी बंधवाते समय भाई का मुख उत्तर-पूर्व दिशा में होना अच्छा माना जाता है.
भाई को राखी बांधते समय कितनी गांठे लगाना शुभ: सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. बहने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं. राखी बांधते समय तीन गांठ लगाना शुभ माना जाता है. पहली गांठ भाई की आयु के लिए, दूसरी गांठ स्वयं की लंबी आयु के लिए और तीसरी गांठ होती है ताकि रिश्तों में हमेशा मिठाई बनी रहे.

कैसे लगाना चाहिए तिलक: राखी बांधने के समय अनामिका उंगली से भाई की माथे पर तिलक लगाकर उसे अंगूठे से ऊंचा करने का विधान है. तिलक हमेशा सीधा लगाना चाहिए. तिलक के बाद चावल जरूर लगाने चाहिए. इसके बिना तिलक अधूरा माना जाता है.
किस हाथ पर बांधनी चाहिए राखी : रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त पर बहनों को अपने भाई के दाहिने हाथ पर ही रक्षा सूत्र बांधना चाहिए. क्योंकि दाहिने हाथ पर राखी बांधना बहन के प्रेम और आशीर्वाद का प्रतीक है.
Disclaimer: ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस लेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए जागो इंडिया जागो उत्तरदायी नहीं है।