Friday, January 3, 2025
Homeताजा खबरRajya Sabha Parliament Session:  खरगे ने सभापति धनकड़ से कहा- आपका दिल...

Rajya Sabha Parliament Session:  खरगे ने सभापति धनकड़ से कहा- आपका दिल किधर है

नई दिल्ली । राज्यसभा के मामसून सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के नेता खरगे और राज्यसभा के सभापति दिल की ऐसी चर्चा हुई कि पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. सदन में आज मणिपुर मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में बहस चल रही थी जिससे सदन में गरमागरमी का माहौल हो गया था. इसी माहौल के बीच सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच ‘दिल’ को लेकर ऐसी चर्चा हुई जिससे सदन में जोरदार ठहाके लगने लगे. सदन में चर्चा के दौरान धनखड़ ने खरगे को संबोधित करते हुए कहा कि “आप मेरे दिल में नंबर 1 वन हैं सर. इसपर खरगे ने कहा कि मुझे मालूम है कि आपका दिल बहुत बड़ा है, लेकिन इस तरफ (विपक्ष) के लिए नहीं बल्कि उस तरफ (सत्ता पक्ष) के लिए है. इस पर धनखड़ ने कहा कि लेकिन दिल तो बायीं तरफ होता है न. इस पर खरगे ने हंसते हुए लेकिन आप हमेशा कुछ यूं मुड़ते हैं. इसपर सदन में जोरदार ठहाका लगने लगा. सदन की गरमागरमी वाले माहौल के बीच जैसे ही खरगे और धनखड़ के बीच हंसी-मजाक वाली बात हुई सदन में माहौल नरम होता दिखाई दिया. लेकिन इसके बाद भी विपक्ष नियम 267 के तहत बहस कराने पर अड़ा रहा. सदने में बार-बार के हंगामें के कारण सभापति धनकड़ ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. इसी दौरान सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम यहां मणिपुर की बात कर रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं. उन्होंने सभापति से कहा कि विपक्ष की मांग मानकर इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा कराए जाने की जरूरत है. खरगे ने कहा पीएम मोदी यहां आकर बात क्यों नहीं करते हैं. क्यों हमको समझाते नहीं हैं. बाहर तो बोलते हैं ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में, अरे मणिपुर के बारे में बात करो न.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments