MLA Deepti Maheshwari Accident : उदयपुर। राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी शुक्रवार रात सड़क हादसे में घायल हो गईं। यह दुर्घटना तब हुई जब वह राजसमंद से उदयपुर जा रही थीं और अंबेरी के पास उनकी कार एक अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई, जिससे गंभीर चोटें आईं।
दीप्ति माहेश्वरी को चेस्ट में गंभीर चोट
दीप्ति माहेश्वरी को पसली में गंभीर चोट आई है, साथ ही हाथ और पैर पर भी चोटें आई हैं। उनके साथ कार में मौजूद निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर बबलू भी घायल हुए, दोनों को सिर में चोट आई है। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक के परिजन और समर्थक अस्पताल पहुंचे। टक्कर मारने वाली कार का चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सुखेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि दीप्ति माहेश्वरी को चेस्ट में गंभीर चोट आई है, जिसके कारण चेस्ट ट्यूब लगाई गई है ताकि खराब खून बाहर निकाला जा सके। हालांकि, विधायक अब खतरे से बाहर हैं और वह अपने परिवार और डॉक्टरों से बातचीत कर रही हैं।