Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है और तनाव बढ़ाकर पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू करना उसका उद्देश्य नहीं था. उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के बीच संघर्ष के लगभग 5 महीने बाद यह टिप्पणी की. गुजरात के भुज में सैनिकों के एक समूह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी. रक्षा मंत्री ने दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजा (हथियारों की पूजा) की.
#WATCH | Kachchh, Gujarat | During the Shatra Pooja at Bhuj Military base, Raksha Mantri Rajnath Singh also performed Shastra Puja of the L-70 Air Defence Gun, which was successfully used in Operation Sindoor. pic.twitter.com/vuufVtT15i
— ANI (@ANI) October 2, 2025
‘भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायु रक्षा तंत्र को बेनकाब किया’
राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की रक्षा प्रणाली को भेदने का असफल प्रयास किया, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायु रक्षा तंत्र को ‘‘बेनकाब’’ कर दिया और दुनिया को संदेश दिया कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक भारत की रक्षा प्रणाली को भेदने की असफल कोशिश की. अपनी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया और दुनिया को यह संदेश दिया कि भारतीय सेनाएं जब चाहें और जहां चाहें, पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं.’
#WATCH | Kachchh, Gujarat | Raksha Mantri Rajnath Singh and Army Chief General Upendra Dwivedi perform Shastra Puja, on the occassion of Vijayadashmi, in Bhuj. pic.twitter.com/WaHsL4FWhj
— ANI (@ANI) October 2, 2025
आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने संयम बरता क्योंकि उसकी सैन्य कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी. उन्होंने कहा, ‘इसे बढ़ाना और युद्ध छेड़ना ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य नहीं था. मुझे खुशी है कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के सभी सैन्य उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है. लेकिन आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है.’
#WATCH | Kachchh, Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "…The situation on the northern borders is also challenging. The threat of terrorism persists on the western front, and new strategic situations are emerging in the Indian Ocean. Sometimes these challenges come in… pic.twitter.com/TbKeIl1H5I
— ANI (@ANI) October 2, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान के नियंत्रण वाले इलाकों में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया. इन हमलों के बाद 4 दिनों तक भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के साथ समाप्त हुईं.
#WATCH | Kachchh, Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "Even after 78 years of independence, a dispute over the border in the Sir Creek area is being stirred up. India has made several attempts to resolve it through dialogue, but there is a flaw in Pakistan's intentions;… pic.twitter.com/aCRdorcb9A
— ANI (@ANI) October 2, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर को रिकॉर्ड समय में अंजाम दिया’
सिंह ने कहा, ‘‘1965 के युद्ध में भारतीय सेना ने लाहौर तक पहुंचने की क्षमता का प्रदर्शन किया था. आज 2025 में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची जाने का एक रास्ता इसी क्रीक से होकर गुजरता है. रक्षा मंत्री ने तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. यह हमारे सशस्त्र बलों की एकजुटता ही थी जिसने ऑपरेशन सिंदूर को रिकॉर्ड समय में अंजाम दिया. आज इस अवसर पर, मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हमारे बहादुर सैनिकों और अधिकारियों को विशेष बधाई देना चाहता हूं.’
#WATCH | Kachchh, Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "During Operation Sindoor, our armed forces demonstrated that the forces challenging India's sovereignty, no matter where they are hiding, we have the power to find them and eliminate them. No power in the world, if… pic.twitter.com/U8rdrk1eDi
— ANI (@ANI) October 2, 2025
‘भारत हर परिस्थिति में दुश्मन को परास्त करने में सक्षम’
राजनाथ ने आगे कहा ‘आपकी रणनीति, आपके साहस और आपके सामर्थ्य ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत हर परिस्थिति में दुश्मन को परास्त करने में सक्षम है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी का साहस, आप सभी का पराक्रम भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करता रहेगा. ‘
‘थलसेना, वायुसेना और नौसेना को भारत की ताकत के तीन स्तंभ’
रक्षा मंत्री ने थलसेना, वायुसेना और नौसेना को भारत की ताकत के ‘‘तीन स्तंभ’’ बताया. उन्होंने कहा, ‘जब ये तीनों सेवाएं मिलकर काम करेंगी, तभी हम हर चुनौती का प्रभावी ढंग से सामना कर पाएंगे. रक्षा मंत्री ने सर क्रीक को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘भारत ने बार-बार बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान की नीयत अस्पष्ट है. सर क्रीक से सटे इलाकों में उसके सैन्य बुनियादी ढांचे का हालिया विस्तार उसकी नीयत को दर्शाता है.’ बता दें कि राजनाथ पिछले कई वर्षों से दशहरा पर शस्त्र पूजा करते आ रहे हैं. उन्होंने पिछली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में भी शस्त्र पूजा की थी।
#WATCH | Kachchh, Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "…Mother Durga is a symbol of the fact that when various powers unite, only then is the destruction of demons possible. The Army, Air Force and Navy, these three services are the three pillars of our strength. When… pic.twitter.com/OYjwHJkaeN
— ANI (@ANI) October 2, 2025