Sunday, July 13, 2025
Homechunavi halchalRajnath Singh ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-''हम जनता को जनार्दन मानते...

Rajnath Singh ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-”हम जनता को जनार्दन मानते हैं जबकि कांग्रेस के लोग एक परिवार को”,पढ़ें बड़ी बातें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बीकानेर के कोलायत में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ शानदार रहा है क्योंकि वह जनता को जनार्दन मानती है जबकि कांग्रेस के लोग एक परिवार को.राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Image Source : PTI

”हम जनता को जनार्दन मानते है”

बीकानेर के कोलायत में राजनाथ सिंह ने भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,” प्रधानमंत्री मोदी की राजनीति का ट्रैक रिकार्ड बेहद शानदार है और इसलिये शानदार है क्योंकि हम जनता को जनार्दन मानते है और कांग्रेस के लोग एक परिवार को.उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है तो उन्हें दुख होता है”

”कांग्रेस हमारी सेना के जवानों पर सवाल उठाती है”

राजनाथ सिंह ने कहा,”कांग्रेस हमारी सेना के जवानों पर सवाल उठाती है.वे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं.पूरी दुनिया को सबूत मिल गया है, सिर्फ कांग्रेस को नहीं मिला.

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर बोले राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह बोले ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा का समर्थन करते हुए कहा कि इससे देश का पैसा, समय और संसाधन बचेंगे.एक देश, एक चुनाव को लोगों का समर्थन मिलेगा लेकिन कांग्रेस आदतन इसका विरोध कर रही है.”

राजनाथ ने आगे कहा कि भारत 2027 की शुरुआत तक अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular