Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरराजनाथ सिंह ने 36 सड़क और पुल परियोजनाओं का किया उद्धाटन  

राजनाथ सिंह ने 36 सड़क और पुल परियोजनाओं का किया उद्धाटन  

अरुणाचल प्रदेश। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में 36 सड़क और पुल परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्धाटन किया। इन परियोजनाओं में तवांग को असम के बालीपारा से जोड़ने वाली, सामरिक रूप से अहम नेचिफू सुरंग भी शामिल है।

रक्षा मंत्री ने जम्मू से ऑनलाइन माध्यम से देशभर में कुल 90 प्रमुख सीमा बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की। चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सीमा सड़क संगठन (BRO) की यह परियोजनाएं 2,941 करोड़ रुपये की लागत की हैं।

BRO के अधिकारियों ने कहा कि सिंह ने देशभर में 22 सड़कों, 63 पुलों, नेचिफू सुरंग, 2 हवाई पट्टियों और 2 हेलीपैड का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पेमा खांडू और पुलिस महानिदेशक आनंद मोहन ने पश्चिम कामेंग जिले के सेसा से इस कार्यक्रम को देखा।

अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम कामेंग जिले में बालीपारा-चारदुआर-तवांग रोड़ पर 5,700 फुट की ऊंचाई पर स्थित नेचिफू सुरंग अद्वितीय डी-आकार की सिंगल-ट्यूब डबल-लेन सुरंग है, जो तवांग क्षेत्र को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

यह सशस्त्र बलों और पर्यटकों दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

खांडू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा  वास्तुशिल्प की उत्कृष्ट कृति, रणनीतिक रूप से स्थित सुरंग सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की आवाजाही सुगम बनाएगी।

इस सुरंग से दूरी 5 किलोमीटर कम हो जाएगी और घने कोहरे वाले इलाकों में भी यात्रा में सहूलियत होगी। BRO ने हाल ही में LAC के पास अरुणाचल प्रदेश में 678 करोड़ रुपये की लागत से 8 सड़कों का निर्माण पूरा किया है।  अरुणाचल प्रदेश में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें 8 सड़क परियोजनाएं और 20 पुल शामिल हैं।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments