लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लखनऊ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य मुख्यालय से प्रमुख नेताओं और समर्थकों के साथ करीब 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया गया.
नामांकन के समय ये दिग्गज रहे मौजूद
निर्वाचन अधिकारी के समक्ष राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.प्रदेश भाजपा मुख्यालय से निकले जुलूस में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हाथ में पार्टी का चिन्ह ‘कमल का फूल’ लेकर राजनाथ सिंह और राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक भी एक खुले वाहन पर सवार थे.
हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना
पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने लखनऊ के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर और हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. पूरे रास्ते भर उत्साही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नारे लगाते हुए, फूलों की पंखुड़ियां बरसाकर और ढोल बजाते हुए अपना उत्साह जाहिर किया.पार्टी ने पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक जाने वाली सड़क को झंडों, बैनरों और झालरों से सजा कर विस्तृत व्यवस्था की थी, जिससे सिंह के निर्वाचन क्षेत्र को उत्सव जैसा माहौल मिल गया.सुबह से ही पार्टी के रंग की टोपी और स्कार्फ पहने बड़ी संख्या में समर्थक सड़कों पर मौजूद थे.
लखनऊ से तीसरी बार आजमा रहे किस्मत
सिंह ने सबसे पहले 2014 में लखनऊ सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और विजयी हुए.इसके पहले 2009 में वह गाजियाबाद से निर्वाचित हुए थे. 2019 में यहां से उन्होंने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूनम शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर अपनी जीत बरकरार रखी.रक्षा मंत्री तीसरी बार लखनऊ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी प्रतिष्ठित लखनऊ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
लखनऊ में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा.समाजवादी पार्टी ने इस सीट से रविदास मेहरोत्रा को टिकट दिया है.