Rajasthan Weather Update: राजस्थान के सभी हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में बुधवार से मौसम बदलने की संभावना है और इस दौरान तेज अंधड़ व हल्की बारिश के चलते तापमान में कमी आने का अनुमान है.
1 मई को इन जिलों में हो सकती बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 1 मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तीव्र मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
2 और 3 मई को इन जिलों की होगी बारिश
इसी तरह, 2 एवं 3 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तेज अंधड़ आ सकता है.
4 से 7 मई तक जारी रहेंगी बारिश की गतिविधियां
राज्य में आंधी व बारिश की गतिविधियां 4 से 7 मई को भी जारी रहेंगी. राज्य में 2 मई से तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने व भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. वहीं, बीते 24 घंटे में गंगधार (झालावाड़) में 3.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई तथा शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सबसे अधिक जैसलमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, बीकानेर में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा।