जयपुर, राजस्थान में मॉनसून की बारिश जारी है और बीते 24 घंटे के दौरान टोंक जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा और टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान सर्वाधिक 66 मिलीमीटर बारिश टोंक के नगरफोर्ट में और जालोर के आहोर में 47 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना
इसके अनुसार, 11 जुलाई को भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.मौसम केंद्र के अनुसार, 11 जुलाई से मॉनसून के हिमालय की ओर जाने से बारिश में कमी आने की संभावना है.11 से 15 जुलाई तक केवल छुटपुट स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 11-12 जुलाई को 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने और केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
11 जुलाई को इन जगहों पर हो सकती बारिश
आज मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर से होकर गुजर रही है.इसके प्रभाव से आज उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
16 जुलाई से पुनः सक्रिय होगा मॉनसून
कल 12 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन पश्चिमी हवाओं के प्रभावी होने तथा बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है.पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 16 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.