राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और फतेहपुर में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में एक दो स्थानों पर अत्यंत शीतलहर और कहीं कहीं शीतलहर दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और निम्नतम न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.
पूरे राजस्थान में 10 डिग्री तक गिरा पारा
गुरुवार रात को न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा, यह चूरू में 3.1 डिग्री, करौली में 3.6 डिग्री, पिलानी में 4.0 डिग्री, संगरिया में 4.3 डिग्री, सीकर व सिरोही में 5.0 डिग्री, अलवर में 5.8 डिग्री, गंगानगर में 6.4 डिग्री व बीकानेर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगभग पूरे राजस्थान में न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखी गई.
IMD ने दिया ये अपडेट
मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने की संभावना है. आगामी दो तीन दिन में राज्य के उत्तरी भागों व शेखावटी इलाके में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने व न्यूनतम तापमान 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.