राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जहां बुधवार रात फतेहपुर कस्बे में सबसे कम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बीती रात सीकर शहर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री रहा जबकि चूरू और करौली में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
माउंटआबू में जमीं बर्फ
वहीं सिरोही के माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. जिसके कारण कई स्थानों पर बर्फ की एक पतली परत देखने को मिली है.
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान ?
वहीं राज्य के पिलानी में रात का तापमान 2.6 डिग्री, अलवर में 3 डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 5.1 डिग्री, अजमेर और भीलवाड़ा में 5.9 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में 6.6 डिग्री, जयपुर में 6.8 डिग्री, जैसलमेर में 7.8 डिग्री और बाड़मेर में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
फतेहपुर में सबसे कम रहा तापमान
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भीषण शीतलहर का अनुमान व्यक्त किया है. IMD ने बताया की राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में एक 2 स्थानों पर अतिशीत लहर व कहीं कहीं शीत लहर दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और निम्नतम न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.