Friday, January 17, 2025
Homeताजा खबरRajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई जिलों में छाया...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई जिलों में छाया घना कोहरा, जानें मौसम का ताजा हाल

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शुक्रवार को सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. राज्य में कई जगह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार की सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कई जगह ‘शीत दिवस’ यानी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा. आज बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा छाया रहा. पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा.

कहां कितना दर्ज हुआ तापमान

इस दौरान न्यूनतम तापमान सिरोही में 3.8 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, पिलानी में 6.4 डिग्री, जालोर में 6.8 डिग्री, अजमेर में 6.9 डिग्री, जैसलमेर में 7.0 डिग्री और जयपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

21-22 जनवरी को बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी कहीं-कहीं ‘शीत दिवस’ दर्ज होने व आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments