राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान लगातार कई दिन से शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर व एक दो स्थानों पर ‘अति शीतलहर’ दर्ज की गई. वहीं राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और निम्नतम न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.
कहां कितना दर्ज किया गया पारा ?
मौसम विभाग के अनुसार बीती रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य ये 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा चूरू में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.2 डिग्री,संगरिया, पिलानी व सिरोही में 2.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.2 डिग्री और अलवर में 4.0 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य के अधिकतर शहरों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम बना हुआ है.