जयपुर,राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर तहसील में सबसे अधिक 98 मिलीमीटर बारिश हुई.मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और जयपुर, अलवर, धौलपुर और डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई.
जयपुर में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी
राजधानी जयपुर में बुधवार की शाम को बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और यातायात बाधित होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.जयपुर में रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है.बीते 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान गंगानगर में दर्ज किया गया.
आगामी 2 दिनों में यहां होगी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी एक 2 दिन जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश होने और एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.