Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. शनिवार को कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने आमजन की धूजणी छुड़ा दी.हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया। वहीं, रेगिस्तानी और शेखावटी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए.
सीकर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री पर पहुंचा
मौसम विभाग के मुताबिक सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं और अलवर समेत उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में रात के तापमान में अचानक करीब 9 डिग्री तक की तेज गिरावट दर्ज की गई है। सीकर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे निचला स्तर है. शेखावाटी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और गलन में इजाफा हुआ है.
रेगिस्तानी जिलों में भी सर्दी के तीखे तेवर
रेगिस्तानी जिलों बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में भी सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. बाड़मेर में इस सर्दी के मौसम में पहली बार दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। वहीं बीकानेर और जैसलमेर में पारा करीब 8 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे दिन के समय भी कड़ाके की ठंड महसूस की गई. ठंडी हवाओं के चलते खुले इलाकों में सर्दी का असर और अधिक बढ़ गया.
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की सर्दी महसूस की गई. वहीं इस दौरान सबसे अधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में (23 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया .
तापमान में और होगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कुछ दिन सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है.




