जयपुर, मानसून की सक्रियता के चलते बीते 24 घंटे में राज्य के जयपुर, झालावाड़ व भरतपुर जिले में कई जगह भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार रविवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम स्तर की और जयपुर, झालावाड़ व भरतपुर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है.
झालावाड़ के गंगधार में 87 मिलीमीटर बारिश दर्ज
इस दौरान सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के गंगधार में 87 मिलीमीटर, जयपुर के मौजमाबाद में 86 मिलीमीटर, भरतपुर के डीग में 66 मिलीमीटर तथा जोधपुर के ओसियां में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री जैसलमेर व बाड़मेर में दर्ज किया गया.
आगामी 4-5 दिन मॉनसून के सक्रिय रहने की सम्भावना
पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन मॉनसून के सक्रिय रहने की सम्भावना है.इसके प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और उदयपुर एवं कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना है.
पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में आगामी 4-5 दिन बढ़ोतरी होने की सम्भावना है.