Rajasthan Weather:राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.
बाड़मेर रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहा और सभी शहरों में तेज धूप निकली. इस दौरान फतेहपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर और अलवर में अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. बाड़मेर शनिवार को सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दौसा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान
करौली में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, संगरिया में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.2 डिग्री, सिरोही में 7.6 डिग्री, जालौर में 7.8 डिग्री अलवर-डबोक में 8.2 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों पर 8.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश शहरों में शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.