जयपुर, प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है.जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है,पिछले दिनों हुए बारिश जनित हादसों में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है.बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बुधवार को जयपुर, झुंझुनूं, सीकर और नागौर जिलों में बहुत भारी बारिश और अजमेर, अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बीकानेर, चूरू, जोधपुर और पाली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
अलवर के मुंडावर में सर्वाधिक बारिश
बात करें बीते 24 घंटों की तो इस दौरान पूर्वी हिस्से के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं कहीं पर भारी बारिश दर्ज की गई. अलवर और करौली जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश मुंडावर (अलवर) में 92 mm व पश्चिमी राजस्थान के पोकरण, जैसलमेर में 55 mm बारिश दर्ज की गई है.पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री जैसलमेर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया.