Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम अचानक बदल गया है. मौसम विभाग ने आज के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इस पूर्वानुमान के अनुसार आज तेज आंधी और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. वायुमंडल के निचले स्तरों में आज एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान व दूसरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है.
इन जगहों पर हो सकती है बारिश
इसके प्रभाव से आज भी राज्य के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भाग में तेज मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 50-60 Kmph से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की प्रबल संभावना है.
4-5 दिन जारी रहेंगी बारिश की गतिविधियां
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी राजस्थान में आज कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है. अगले 4 से 5 दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भाग में तेज मेघ गर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान लोगों को लू से राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: Ajay Rai: राफेल पर बंधी नींबू-मिर्च कब हटाएगी सरकार ? अजय राय के बयान पर मचा बवाल, BJP बोली- शर्मनाक और राष्ट्रविरोधी