जयपुर। राजस्थान के कई भागों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार और मंगलवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. IMD के जयपुर केंद्र के अनुसार राज्य के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 3 व 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी व उत्तरी राजस्थान में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है.
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान
इस बीच, राज्य के कई हिस्सों में अब भी सर्दी का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर मे 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सिरोही में यह 6.2 डिग्री, चूरू में 6.5 डिग्री, संगरिया में 7.4 डिग्री, लूणकरणसर में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?
IMD ने बताया कि राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 डिग्री तथा 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के बाकी हिस्सों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में मामूली बदलाव हो सकता है.
इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Budget Session: बजट सत्र से किरोड़ी लाल मीणा ने बनाई दूरी, विधानसभा अध्यक्ष ने बताया अस्वस्थ