Weather Update: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कई जगह गुरुवार और शुक्रवार को बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कही हल्की बारिश होने की संभावना है.
20 मार्च को इन जिलों में हो सकती बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 मार्च को एक बार फिर बादल छाए रहने व राज्य के उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के साथ साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
21 मार्च को इन जिलों में बारिश की संभावना
वहीं 21 मार्च को जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश व शेष अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. राज्य में बुधवार को दिन में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया जो 37.8 डिग्री सेल्सियस था.
इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Royals Captain: राजस्थान रॉयल्स ने बदला कप्तान, संजू सैमसन की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान