Rajasthan Weather Update: आमतौर पर दिवाली तक राजस्थान में हल्की ठंड का अहसास होने लगता है ,लेकिन इस बार प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दिन में गर्मी का दौर जारी है जहां अधिकतम तापमान 35 से 40.5 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है.
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अक्टूबर महीना खत्म होने को है लेकिन राज्य के कई शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अनुसार रविवार को सीमावर्ती बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बीकानेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.जैसलमेर, जोधपुर, जालोर, फलोदी में यह 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
गर्मी का कारण पश्चिमी हवा
आमतौर पर मध्य अक्टूबर के बाद राजस्थान में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी हो जाती है, जिसके कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की ठंड शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में पाकिस्तान, बलूचिस्तान से हवा आ रही है, जो अपेक्षाकृत गर्म है. जिसकी वजह से दिन में गर्मी पड़ रही है.
रविवार को अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक तथा कोटा और उदयपुर में सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. हालांकि प्रदेश में न्यूनतम तापमान घटने लगा है.