Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, दौसा समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. तेज हवा और बारिश के कारण सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका प्रभाव राज्य के कई क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 27, 2026
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण सवाई माधोपुर, करौली, सीकर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, जयपुर शहर के लिए बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा है कि इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
IMD ने जैसलमेर, बीकानेर, बूंदी, अलवर, नागौर, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक, बारां, कोटा, झुंझुनूं , भीलवाड़ा, झालावाड़, धौलपुर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है, और 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
विशेष प्रैस विज्ञप्ति: राज्य में 27 जनवरी के दौरान तीव्र मेघगर्जन, बारिश व ओलावृष्टी अलर्ट। pic.twitter.com/oqJkV34wuQ
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 26, 2026
तापमान में 2-4 डिग्री की हो सकती गिरावट
पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट भी देखने को मिल सकती है. यानि की ठंड में और इजाफा हो सकती है. इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ 31 जनवरी से 01 फरवरी को राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
ये भी पढ़ें: Nagaur के लाडनूं में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में 2 बहनों की मौत, मां-बहन गंभीर रूप से घायल




