Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कुछ हिस्सों में शुक्रवार एवं शनिवार को मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान एवं उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक दबाव के तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में शुक्रवार को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश एवं तेज हवाएं चलने की संभावना है.
1 मार्च को इन जिलों में बारिश की संभावना
उन्होंने बताया कि शनिवार को भी जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. रविवार के बाद आगामी 4-5 दिन राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
कहां कितना दर्ज किया गया तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बारां के अंता 15.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, गंगानगर में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री, सिरोही में 15.7 डिग्री, अलवर में 16 डिग्री, बीकानेर के लूणकरणसर में 16.2 डिग्री, डबोक में 16.5 डिग्री, करौली-दौसा में 16.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 16.9 डिग्री, और अन्य शहरों में 17.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.