Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है. बता दें कि राजस्थान का ज्यादातर हिस्सा पहले ही कई दिनों से भारी गर्मी का सामना कर रहा है, अब विभाग का कहना है कि यह और बढ़ेगी.
मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीकानेर, जोधपुर जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आज बुधवार को लू चलने और रात को अधिक गर्मी होने की संभावना है. वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं तीव्र लू और रात को अत्यधिक गर्मी रहेगी.
45-48 डिग्री तक रहेगा तापमान
विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने, 21-23 मई के दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस रहने, लू/तीव्र लू और रात का तापमान अधिक होने की पूरी संभावना है. इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं या लू चलेंगी.
इन जिलों हल्की आंधी और बारिश का अलर्ट
राज्य के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24-26 मई के दौरान कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में 22-23 मई को दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें: International Booker Prize 2025: भारत की बानू मुश्ताक ने जीता इंटरनेशनल बुकर प्राइज, पहली कन्नड़ लेखिका जिन्हें मिला यह सम्मान