Rajasthan Weather Update: एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है और बीते 24 घंटे में अनेक जगह भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई जगह भारी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में सुबह से ही बादल गरजने लगे, कहीं बूंदाबांदी, तो कही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया.
IMD के मुताबिक, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटों में बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक 100 मिलीमीटर बारिश भैंसरोडगढ़, चित्तौड़गढ़ में हुई और पश्चिमी राजस्थान के रावतसर, हनुमानगढ़ में 67 मिलीमीटर दर्ज की गई.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, इस विक्षोभ का सर्वाधिक प्रभाव सोमवार को राज्य के अधिकतर भागों में रहेगा. आज जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चलने, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी है .
7 और 8 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम
वहीं कल यानि 7 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने और जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान है. 8 अक्टूबर से राज्य के ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने और आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. इस बारिश के असर से आगामी दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.