Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है और सर्दी का प्रकोप और तेज हो गया है। आज जयपुर सहित कई शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे शीतलहर का असर और अधिक महसूस किया गया। कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम रही और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के कई हिस्सों में आज भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. 21-22 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे. तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
#WATCH जयपुर (राजस्थान): जयपुर शहर में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। pic.twitter.com/xZffhh5QUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2025
कई शहरों में तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज
रविवार को प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के असर से इन क्षेत्रों में दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली.
#WATCH दौसा (राजस्थान): दौसा शहर में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। pic.twitter.com/Jgjb9JbGXq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2025
23 दिसंबर से और बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना रहेगा, जिसके कारण कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही 23 दिसंबर से ठंडी हवाओं का असर और बढ़ेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही उत्तरी-पूर्वी और उत्तर -पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
#WATCH जैसलमेर (राजस्थान): जैसलमेर शहर में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। pic.twitter.com/f3uKkE5Nzl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2025
ये भी पढ़ें: Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया के जावा में भीषण हादसा, बस अनियंत्रित होकर पलटी, दुर्घटना में 15 लोगों की मौत




