Monday, December 22, 2025
HomePush NotificationRajasthan Weather Update: जयपुर समेत कई शहरों में छाया घना कोहरा, कई...

Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत कई शहरों में छाया घना कोहरा, कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी और शीतलहर का असर तेज हो गया है. जयपुर सहित कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई और यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21-22 दिसंबर को बादल रहेंगे और तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. क

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है और सर्दी का प्रकोप और तेज हो गया है। आज जयपुर सहित कई शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे शीतलहर का असर और अधिक महसूस किया गया। कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम रही और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के कई हिस्सों में आज भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. 21-22 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे. तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

कई शहरों में तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज

रविवार को प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के असर से इन क्षेत्रों में दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली.

23 दिसंबर से और बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना रहेगा, जिसके कारण कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही 23 दिसंबर से ठंडी हवाओं का असर और बढ़ेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही उत्तरी-पूर्वी और उत्तर -पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया के जावा में भीषण हादसा, बस अनियंत्रित होकर पलटी, दुर्घटना में 15 लोगों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular