Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम एक बार फिर बदलता दिख रहा है.इसके चलते कोटा संभाग में हल्की बारिश, वहीं शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा. बाड़मेर 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा.
खानपुर और झालावाड़ में 2 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 24 घंटे की अवधि में राज्य के कोटा संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई जबकि शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक बारिश खानपुर, झालावाड़ में दो मिलीमीटर हुई. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.7 डिग्री सेल्सियस व निम्नतम न्यूनतम तापमान अलवर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज इन जिलों में हो सकती बारिश
इसके अनुसार पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बादल छाए रहने की संभावना है. आज जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं अचानक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
इस खबर को भी पढ़ें: