जयपुर, देश और दुनिया में शांति एवं अहिंसा को बढ़ावा देने के प्रयासों में आम आदमी की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 5 जुलाई को यहां शांति निर्माता मंच की बैठक होगी.राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बैठक के मुख्य अतिथि होंगे.भारत सेवा संस्थान, कुमारप्पा ग्राम स्वराज संस्थान और राष्ट्रीय युवा परियोजना इस आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
भारत सेवा संस्थान के सचिव गिरधारी सिंह बापना ने एक बयान में बताया कि यहां होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में शांति एवं अहिंसा को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहीं देश भर की करीब 30 हस्तियां भाग लेंगी.
इस विषय पर होगा ध्यान केंद्रित
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय बैठक के दौरान इस विषय पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा कि संघर्ष और अशांति को कैसे कम किया जाए और सांप्रदायिक सद्भाव सहित शांति प्रयासों में युवाओं की भागीदारी कैसे बढ़ाई जा सके.