राजस्थान में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री तक इजाफा हो सकता है.बता दें कि राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान 44 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है.सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है.वहीं आने वाले कुछ दिनों में इस तेज गर्मी से लोगों को राहत भी मिल सकती है,मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना जताई है.साथ ही 30 से 50 किमी की गति से हवा चलने की संभावना भी जताई गई है.बारिश का असर प्रदेश में 5 दिन तक बना रहेगा.इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार,प्रदेश में 9 मई को उदयपुर और जयपुर, 10 मई को उदयपुर,जयपुर और बीकानेर, 11 मई को कोटा, भरतपुर और बीकानेर, 12 मई को उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर और 3 मई को उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर जिले में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में हवा के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 9 मई को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ व उदयपुर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी,बारिश होगी.इसी तरह 10 मई को बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर व पाली में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ बरसात होगी.
लू को लेकर अलर्ट जारी
कई जिलों में लू का भी अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार 9 मई को दौसा, झुंझुनूं, करौली, गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ और 10 मई को श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं और करौली में गर्म हवाओं का दौर शुरू होगा.जिससे लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पडे़गा.
8 जिलों का तापमान
बाड़मेर – 45.2 डिग्री,जैसलमेर – 44.5 डिग्री,गंगानगर – 44.2 डिग्री,जयपुर – 44.1 डिग्री,फलोदी – 44.0 डिग्री,बीकानेर- 43.6 डिग्री,कोटा – 43.3 डिग्री,जोधपुर – 42.7 डिग्री.