Monday, May 12, 2025
HomePush NotificationRajasthan News: राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में हालात होने लगे सामान्य,...

Rajasthan News: राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में हालात होने लगे सामान्य, एहतियातन स्कूल, कॉलेज, कोचिंग आज भी बंद

Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हालात सोमवार को सामान्य होने लगे। एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान सोमवार को भी बंद रखे गए। लोगों की दिनचर्या सामान्य रही, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।

India Pak Ceasefire: राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हालात सोमवार को सामान्य होते नजर आए जहां आम जनजीवन हमेशा की तरह शुरू हुआ. पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच इन इलाकों में रविवार की रात भी ‘ब्लैकआउट’ में गुजरी. हालांकि, सोमवार सुबह से हालात सामान्य होते नजर आए और लोग आम दिनों की तरह अपनी दिनचर्या में व्यस्त दिखे. इलाके के प्रमुख शहरों व कस्बों में सुबह सवेरे चाय की थड़ियों और दुकानों पर लोगों की भीड़ रही और वे हमेशा की तरह बातचीत करते दिखे.

बाड़मेर में रविवार रात ब्लैकआउट

उल्लेखनीय है कि रविवार रात बाड़मेर में ‘ब्लैकआउट’ के तुरंत बाद प्रशासन ने ‘ड्रोन आने की गतिविधियां दर्ज’ होने का अलर्ट जारी किया. लोगों से अपने घरों में रहने को कहा गया. हालांकि किसी तरह के विस्फोट की आवाज नहीं सुनी गई और जिला प्रशासन ने कुछ समय बाद सेना द्वारा ड्रोन को मार गिराए जाने संबंधी एक सोशल मीडिया पोस्ट का खंडन किया.

बॉर्डर एरिया में अलग-अलग समय हुआ ब्लैकआउट

सीमावर्ती जिलों में रविवार रात ‘ब्लैकआउट’ का समय अलग-अलग जिलों में अलग-अलग रहा. जैसलमेर में शाम 7:30 बजे से सुबह 6 बजे तक, बीकानेर में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक, गंगानगर में शाम 7 बजे से सूर्योदय तक और बाड़मेर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहा. जोधपुर में ब्लैकआउट नहीं हुआ.

बॉर्डर एरिया में आज स्कूल कॉलेज बंद

बता दें कि एहतियात के तौर पर सीमावर्ती इलाकों में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सोमवार को बंद रहेंगे. जयपुर में गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘सुरक्षा बल सतर्क हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलों में सभी इंतजाम किए गए हैं.’

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, Sensex 1949 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,600 के पार, इन शेयरों में रहा फायदा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular