Thursday, January 8, 2026
HomePush NotificationRajasthan Cold Wave Alert: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, जयपुर, अजमेर समेत...

Rajasthan Cold Wave Alert: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में छाया घना कोहरा, सर्द हवाओं ने छुड़ाई धूजणी

Rajasthan Cold Wave Alert: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, शीतलहर का प्रकोप जारी है और अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। जयपुर, अजमेर, कोटा, दौसा सहित कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड और कोहरे से तत्काल राहत के आसार नहीं हैं।

Rajasthan Cold Wave Alert: राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है. इसके साथ ही प्रदेश के करीब सभी शहरों में घना कोहरा छाया रहा. शीतलहर के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं कई लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए. दिनभर कोहरा छाए रहने और सर्द हवाओं के कारण अब दिन में भी सर्दी का अहसास हो रहा है. जयपुर, अजमेर, कोटा, दौसा समेत कई जिलों में घने कोहरे के कारण बुधवार यानि आज विजिबिलिटी काफी कम रही. जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हाईवे पर कई वाहन रेंगते नजर आए. वहीं एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन भी प्रभावित हुआ. जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 8 फ्लाइट्स पर असर हुआ है.

कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने बूंदी, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में आज और कल कोल्ड डे रहने व घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शीत दिवस तब घोषित किया जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम रहता है.

जयपुर में छाया घना कोहरा

राजधानी जयपुर और आसपास के इलाकों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन सुबह घना कोहरा छाया रहा. साथ ही तापमान में गिरावट और धूप नहीं निकलने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. घने कोहरे से दृश्यता ‘शून्य’ तक रही और इसका असर आवागमन के साथ साथ सामान्य जनजीवन पर पड़ा. राजमार्ग पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे.

मंगलवार को रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन

मंगलवार को प्रदेश में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. जब घना कोहरा छाया रहा, शीतलहर के कारण सर्दी के तेवर तीखे नजर आए. कोटा, अजमेर, भरतपुर समेत कई जिलों में सुबह 10 बजे तक धुंध की चादर छाई रही. जिसके कारण विजिबिलिटी काफी कम रही. इसका असर रेल यातायात पर भी देखने को मिला. जिसके कारण कई ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

कड़ाके की सर्दी के चलते 25 जिलों में स्कूलों में छुट्टी

कड़ाके की ठंड के असर को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है और प्रदेश के 25 जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. वहीं बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अन्य जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, ‘फिलहाल, पिछले 2-3 दिनों से राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखा जा रहा है. सुबह विज़िबिलिटी 50 मीटर से कम है, जिसकी वजह से दिन के तापमान में 5-8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के कुछ भागों में घने कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. ज़्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में शीतलहर और घना कोहरा छाया हुआ है.”

ये भी पढ़ें: Delhi में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हिंसा, पुलिस-MCD टीम पर पथराव, 5 पुलिसकर्मी घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular