Monday, November 18, 2024
Homeताजा खबरRBSE 12th Result : अलवर की प्राची ने 100 % अंक हासिल...

RBSE 12th Result : अलवर की प्राची ने 100 % अंक हासिल कर रचा नया कीर्तिमान, बताया अपनी सफलता का राज, जानें

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं बोर्ड विज्ञान,कॉमर्स,आर्ट्स का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.इसमें अलवर खैरथल के बीवीरानी के पास एकरोटिया गांव की छात्रा प्राची ने विज्ञान संकाय में टॉप करते हुए इतिहास रच दिया.प्राची ने सभी विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.संभवतया अब तक राजस्थान बोर्ड में कभी किसी छात्र या छात्रा के पूरे 100 % नहीं आए.

प्राची ने बताया सफलता का राज

अलवर खैरथल के बीवीरानी के पास एकरोटिया गांव की छात्रा प्राची सोनी ने 12वीं बोर्ड साइंस संकाय के परिणाम में 100 में से 100 अंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है.राजस्थान बोर्ड में 100 प्रतिशत अंक लाकर प्राची ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है.और अपनी इस सफलता का श्रेय अपने टीचर और परिवारजन को दिया है.साथ ही नियमित अध्ययन को सबसे अहम बताया है.

IAS बनना चाहती है प्राची

प्राची ने बताया की वो IAS बनना चाहती है.प्राची की मां हाउस वाइफ हैं.जबकि पिता बैंक में नौकरी करते हैं.प्राची ने अन्य युवाओं को संदेश दिया कि यदि आप रेगुलर स्टडी करने पर भी अच्छा स्कोर नहीं कर पा रहे हैं तो आपको टीचर से गाइडेंस लेना चाहिए.उसी से सफलता मिलती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments