जयपुर। पिछले दिनों राजस्थान की सियासत में लाल डायरी को लेकर खूब सियासी बवाल हुआ. पीएम मोदी सहित भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने जगह-जगह जनसभाएं कर सीएम अशोक गहलोत को आड़े हाथो लिया. भाजपा ने सीएम गहलोत पर खूब निशाना साधा. इतने समय बाद फिर से राजस्थान की राजनीति में लाल डायरी इन दिनों चर्चाओं में हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि लाल डायरी में अपनी ही सरकार को घेरने के मामले में बर्खास्त होने वालें राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा शिवसेना का दामन थाम सकते है. राजनीतिक गलियारों में इस तहर की चर्चाओं का कारण राजेंद्र गुढ़ा के बेटे शिवम गुढ़ा के जन्मदिन पर होने वाले समारोह है. इस समारोह में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे आ रहे हैं. यहां पर वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
जन्मदिन पर शिवसेना में जाएंगे गुढ़ा !
9 सितबंर को गुढा के बेटे शिवन का जन्मदिन है. इस समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राजस्थान आ रहे हैं. पिछले साल शिवम के जन्मदिन पर राजस्थान के सीएम गहलोत आए थे. शिवसेना के राजस्थान प्रभारी चंद्र राज सिंघवी ने ट्वीट करते हुए बात की पुष्टि की. सिंघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 9 सितंबर को राजेंद्र जी गुढा के आने से शिवसेना की ताकत बढ़ेगी लेकिन यह तो अभी शुरुआत है पर्दे के पीछे 20 जीतने लायक उम्मीदवार शिवसेना का दमन थामने के लिए तैयार हैं , बारी बारी ये लोग इस पर निर्भर करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी हमें कितनी सीट समझौते के तहत देती है क्योंकि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि हम कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे भाजपा का नुकसान हो.