सीकर। जाटलैंड कहे जाने वाले सीकर में 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होने वाली है लेकिन अधिकतर देखा गया है कि भाजपा के नेता रैलियों में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नही जुटा पा रही है रैलियों में भीड़ नही उमड़ने के कारण पार्टी परेशान हो गया थी इसको लेकर अब प्रदेश स्तर के नेताओं ने आलाकमान की ओर रुख किया है
पोस्टर में सतीश पूनियां की एंट्री
27 जुलाई को सीकर में पीएम मोदी की जनसभा होने वाली है इसको लेकर एक पोस्टर वायरल हो रहा है कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी रैलियों में भीड़ लाने के लिए अब भाजपा के पूर्व प्रदेशध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया से सम्पर्क साध रही है सीकर में डॉ सतीश पूनिया का दबदबा है पूनिया ने साढे 3 साल तक भाजपा के प्रदेशध्यक्ष का दायित्व निभाया था , लेकिन हाल ही में भाजपा आलाकमान ने चित्तोड़गढ से सासंद सी पी जोशी को भाजपा का नया प्रदेशध्यक्ष नियुक्त कर दिया था जिससे जाट समुदाय के साथ-साथ संघ के पदाधिकारी खासे नाराज हुए थे । इस फैसले के बाद भाजपा के पोस्टरों में से डॉ.सतीश पूनिया लगभग गायब हो गए थ । लेकिन सीकर में होने वाली चुनावी सभा मे भाजपा कोई गलती नही दोहराना चाहती । इसके लिए पीएम मोदी के स्वागत पोस्टर में पूर्व प्रदेशध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया की एंट्री करवाई गई है.