Wednesday, September 10, 2025
HomePush NotificationNepal में फंसे भारतीयों की मदद के लिए राजस्थान पुलिस की बड़ी...

Nepal में फंसे भारतीयों की मदद के लिए राजस्थान पुलिस की बड़ी पहल, विशेष सेल की स्थापित, हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी

Nepal Violence के बीच वहां फंसे भारतीयों की मदद के लिए राजस्थान पुलिस ने जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल बनाई है। डीजीपी राजीव शर्मा के निर्देश पर बने इस सेल का नेतृत्व एसपी गोवर्धलाल सोकरिया करेंगे। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832, 0141-2741807 और व्हाट्सएप नंबर 97849-42702 जारी किए गए हैं।

Rajasthan Police On Nepal Violence: नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए राजस्थान पुलिस ने एक बड़ी पहल की है. पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय, जयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कानून-व्यवस्था) कार्यालय में एक विशेष सेल स्थापित की गई है. जिसका उद्देश्य में नेपाल में फंसे भारतीयों को तुरंत मदद पहुंचाना है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी किए है. जिन पर संपर्क कर नागरिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्स एप नंबर किए जारी

सेल का हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832 और 0141-2741807 हैं. इसके साथ ही त्वरित मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर 97849-42702 पर भी सीधे संपर्क किया जा सकता है. इस सेल की जिम्मेदारी एसपी गोवर्धलाल सोकरिया को दी गई है. इसके साथ ही 3 अनुभवी पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में पीड़ित को तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा सके.

सीधे संपर्क से होगा लाभ

राजस्थान पुलिस की इस पहल से नेपाल में फंसे भारतीय नागरिक और उनके परिजन सीधे संपर्क कर अपनी समस्या, सूचना या शिकायत साझा कर सकेंगे। इससे उन्हें तुरंत और प्रभावी सहयोग मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Fitch ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, अब इस रफ्तार से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था, महंगाई और रेपो रेट को लेकर कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular