Wednesday, May 21, 2025
HomePush Notification7 महीने में रचाई 25 शादियां, हर बार जेवर-कैश लेकर हो जाती...

7 महीने में रचाई 25 शादियां, हर बार जेवर-कैश लेकर हो जाती थी फरार, राजस्थान पुलिस ने भोपाल से इस तरह किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने 23 वर्षीय अनुराधा पासवान को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया है, जिस पर 7 महीनों में 25 फर्जी शादियां कर नकदी और जेवर लेकर फरार होने का आरोप है। पुलिस ने जाल बिछाकर अनुराधा को पकड़ा ।

Looteri Dulhan Arrest: राजस्थान पुलिस ने 23 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया है जिस पर कम से कम 25 ‘फर्जी शादियां’ करने का आरोप है. युवती पर आरोप है कि वह शादी के बाद नकदी व कीमती सामान लेकर चंपत हो जाती है. सवाई माधोपुर पुलिस की एक टीम ने मध्य प्रदेश में भोपाल जिले के शिव नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली अनुराधा को 18 मई को गिरफ्तार किया.

फर्जी शादी रचाकर कई लोगों को लगाया चूना

मानटाउन के थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया, ‘आरोपी महिला ने फर्जी शादियां रचाकर कई लोगों को ठगा है. वह नकदी और मोबाइल फोन समेत कीमती सामान लेकर फरार हो जाती है. उन्होंने बताया कि जिस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है वह विष्णु गुप्ता ने 3 मई को दर्ज कराया था। सुनीता और पप्पू मीणा नामक 2 लोगों ने उसकी शादी करवाने का झांसा देकर उसे गुमराह किया.

शिकायत में कही गई ये बात

शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार, ‘उन्होंने अनुराधा की तस्वीर दिखाई,एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी किया और उसके बाद पिछले महीने हुई शादी के लिए मुझसे 2 लाख रुपये ले लिए. शादी के एक हफ्ते बाद अनुराधा नकदी, गहने और मोबाइल फोन लेकर गायब हो गई.’जांच में पता चला कि अनुराधा इसी तरह कई ‘फर्जी शादी’ कर चुकी हैं. हर ऐसी शादी के कुछ दिन बाद वह गायब हो जाती है

शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले बड़े गिरोह का हिस्सा

अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि अनुराधा कम से कम 25 ऐसी धोखाधड़ी वाली शादियों में शामिल रही है.’ जांच दल ने पाया कि अनुराधा भोपाल में कई ऐसे लोगों के संपर्क में थी जो शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का हिस्सा हैं. इस गिरोह का काम शादी के लिए दुल्हन तलाश रहे युवकों को फांसना, उन्हें भावी ‘दुल्हन’ की तस्वीरें दिखाना, 2 से 5 लाख रुपये तक की मोटी रकम लेना और फिर फर्जी शादियां आयोजित करना है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह द्वारा करवाई गई कथित शादी के तुरंत बाद ‘दुल्हन’ फरार हो जाती है जिसके बाद युवक आर्थिक व भावनात्मक संकट में फंस जाते हैं.

पुलिस ने जाल बिछाकर अनुराधा को किया ट्रैक

पुलिस टीम के सदस्यों ने खुद को अविवाहित युवक के रूप में पेश कर भोपाल में अनुराधा को ट्रैक किया. सफलता तब मिली जब उन्हें अनुराधा की तस्वीर शादी करने की इच्छुक युवतियों की सूची में मिली. इसके बाद टीम ने भोपाल में उस जगह का पता लगाया जहां वह एक अन्य पीड़ित से शादी करने के बाद छिपी हुई थी. थानाधिकारी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने तथा कीमती सामान को बरामद करने के लिए आगे की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: Pakistan School Bus Blast: बलूचिस्तान में स्कूली बस पर हमला, 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत, 38 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular